गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- पूरा मामला थाना घुरा क्षेत्र है. जहां दिनांक 20.04.2025 के दरमियानी रात को प्रार्थी टोमल लाल साहू पिता स्व. डीहू राम साहू निवासी पण्डरीपानीडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद जो अपने हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सीजी-23 एन 0665 को घर पर रखे थे, कीमती 70,000 रू को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
प्राथी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 49/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेधना में लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 17.05.2025 को प्रार्थी घनश्याम साहू निवासी पीपरहट्टा जो अपने मो.सा. प्लेटिना कमाक 23 एच 4764 से साप्ताहिक बाजार छुरा आए थे, किसी अज्ञात चोर द्वारा मो.सा. प्लेटिना क्रमाक 23 एच 4764 कीमती 16,000 रू को चोरी कर ले गया था।
जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के पर्यवेक्षण में चोरी गई मोटर सायकल एवं आरोपी की पता तलाश के दौरान जरिये वारंटी आरोपी थनवार बंजारे साकिन आवासपारा छुरा के घर तलाषी के दौरान अप.क्र. 49/2025, 67/2025 के संबंधित मोटर सायकल मिलने से थनवार बंजारे से पुछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया,
जिस पर थनवार बंजारे ने अपने साथ गजेन्द्र नेताम, टीकम आडिल, डिगेश बजारे के साथ मिलकर घुरा, पाण्डुका फिंगेश्वर, उड़ीसा के लखना थाना क्षेत्र से उपरोक्त मोटर सायकल को चोरी लाना बताये, जिस पर छुरा पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की तथा रिपोर्ट के आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए आरोपी के कब्जे से चोरी किये गई 09 मोटर सायकल जप्त किया जिसकी किमती 6,00,000/- रूपए के आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना घुरा तथा स्पेशल टीम गरियाबंद की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी
- टीकम आडिल पिता गीताराम आडिल उम्र 25 वर्ष साकिन गादीकोट
02.. कृष्णा शर्मा पिता स्व. रोशन शर्मा उम्र 21 वर्ष साकिन संजय नगर छुरा
- धनवार बंजारे पिता चैतराम बंजारे उम्र 28 वर्ष साकिन आवासपारा छुरा,
- गजेन्द्र नेताम पिता देवसिंग नेताम उम्र 22 वर्ष साकिन गादीकोट थाना छुरा
- डिगेश बंजारे उम्र 32 वर्ष साकिन चरौदा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद