Raigarh : रायगढ़ जिला एक बार फिर हाथियों के उत्पात से सहम गया है। जिले के बंगुरसिया स्थित धान मंडी में देर रात हाथियों के एक झुंड ने धावा बोल दिया। जानकारी के मुताबिक हाथियों ने मंडी के गोदाम की खिड़की तोड़कर भीतर रखे धान बीज की चार बोरी निकालकर नुकसान पहुंचाया। इस घटना से किसानों में दहशत फैल गई है।
ये भी पढ़ें : Kanker Viral Video : अजगर को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, कांकेर के युवक का वीडियो वायरल
ग्रामीणों ने बताया कि पालीघाट-बंगुरसिया मार्ग पर हाथियों की आमद अब रोजाना की समस्या बन गई है। सड़क किनारे आने-जाने वाले लोगों को हाथियों के अचानक पहुंचने से जान जोखिम में डालनी पड़ रही है।
50 हाथियों का दल कर रहा विचरण
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ वन मंडल क्षेत्र में फिलहाल करीब 50 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इन हाथियों के मूवमेंट पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है और ग्रामीण इलाकों में मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। फिर भी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
हाथियों के हमले में आधा दर्जन लोगों की मौत
आपकों बता दें कि बीते कुछ दिनों में हाथियों के हमले में अब तक करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई किसानों की फसलें, मकान और गोदाम भी हाथियों के उत्पात से तबाह हो चुके हैं। वन विभाग के प्रयासों के बावजूद हाथियों को आबादी से दूर रखने में अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल लगातार बना हुआ है।
CG : ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, खेत जोतकर लौट रहे थे घर, दो घायल
Gonda Big Accident : पृथ्वी नाथ मंदिर जा रही बोलेरो नहर में गिरी, 11 श्रद्धालुओं की मौत
CG : ‘राधे-राधे’ बोलने पर प्रिंसिपल ने बच्ची से की मारपीट, मुंह पर चिपकाया टेप, हुई अरेस्ट


