
सरगुजा संभाग के केरता गाव में एसईसीएल के द्वारा कोयला खदान महान 2 का संचालन किया जा रहा है जहां से रोजाना सैकड़ो ट्रक निकलते है ऐसे में व्यवस्था संभालने के साथ ही महिलाओ को रोजगार देने के उद्देश्य से यहां पार्किंग का जिम्मा आसरा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौपा गया था।
यहां पंचायत व एसडीएम से अनुमति के बाद इसका संचालन भी शुरू किया गया मगर कुछ बाहरी युवाओं के द्वारा है यहां महिलाओं को न सिर्फ धमकाया जा रहा है बल्कि अवैध वसूली भी युवाओं के द्वारा किया जा रहा है जिससे महिलाओं की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में इस बात की शिकायत महिलाओं ने स्थानीय पुलिस से भी की मगर स्थानीय पुलिस महिलाओं की शिकायत पर कार्रवाई की बजाय युवाओं का ही साथ दे रहा है।
स्थानीय पुलिस व युवाओं के खिलाफ शिकायत लेकर महिलाएं आईजी सरगुजा से मिलने पहुंची। यहां आईजी से मुलाकात कर उन्होंने अपनी समस्या से रूबरू कराया है, आईजी ने भी इस मसले में तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं मगर जिस तरह से एक तरफ सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की कोशिश कर रही है तो वहीं राजनीतिक रसूख के कुछ युवा सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आईजी के निर्देश के बाद महिलाओं को न्याय मिल पाता है या नहीं।