
जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में जल संसाधन विभाग में महिला सब इंजीनियर ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले युवती ने अपने बचपन के दोस्त को वीडियो कॉल भी किया था। फिलहाल युवती के मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक शशि टण्डन सिंचाई विभाग में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ भी। जिसकी पदस्थापना वर्तमान में सकरी सब डिवीजन में थी। जहां मृतक सिंचाई कॉलोनी के आबंटित क्वार्टर में अकेले रहती थी। शशि तीन भाइयों में अकेली बहन थी। शशि के माता पिता व परिवार गांव में ही रहते है।
घरवालों से की सामान्य बातचीत रात में लगा ली फांसी
शशि ने गुरुवार को अपने परिजनों को फोन लगा कर उनसे बातचीत की थी। इस दौरान वो सामान्य थी व उसने घर वालों से सामान्य चर्चा की थी। रात 12 बजे के करीब शशि ने अपने बचपन के मित्र विजय कुमार साहू को फोन किया। बचपन की दोस्ती होने के कारण शशि विजय से हर बात शेयर करती थी। घटना वाले दिन भी वो विजय से वीडियो फोन के माध्यम से बात की थी। उस वक्त विजय का परिवार सिंगरौली मध्यप्रदेश से मल्हार वापस आ रहा था।
लाइव फांसी लगाते देख तल्काल पुलिस को लगाया फोन
जानकारी के अनुसार वीडियो कॉल के समय युवती ने अपने गले मे फंदा फंसाया हुआ था जिसको देख कर हड़बड़ाए विजय व उसके घर वालों ने शशि को समझाने की कोशिश की, लेकिन शशि ने फोन काट दिया था। हड़बड़ाए विजय ने पुलिस को सूचना दी जिस पर सकरी पुलिस सरकारी आवास में पहुँची तब तक शशी फाँसी पर लटक कर जान दे चुकी थी।
पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है व उसके मोबाइल का भी परीक्षण करवाने के साथ ही काल डिटेल निकाल कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं।