नग्न अवस्था में जली हुयी मिली लाश, कालेज से घर आते वक्त हुई थी गायब

उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में कॉलेज से गायब हुई स्नातक की छात्रा अधजली हालत में राजमार्ग के किनारे मिली। उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। पीडि़ता को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।
READ ALSO : रायपुर डीपीएस स्कूल के 12 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित होने की वायरल खबर झूठी, मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार छात्रा के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि शहर के ही एक कॉलेज में स्नातक में पढऩे वाली छात्रा लखनऊ-बरेली राजमार्ग पर नगरिया मोड़ के पास खेतों में नग्न अवस्था में मिली है।

उन्होंने बताया कि छात्रा 15 दिन में एक बार अपने पिता के साथ कॉलेज कक्षा करने आती थी और सोमवार को वह अपने पिता के साथ बरेली मोड़ स्थित स्वामी सुकदेवानंद पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में पढऩे के लिए आई। छात्रा का पिता कॉलेज के बाहर बैठा रहा जबकि छात्रा पढऩे के लिए कॉलेज में चली गई। उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक जब तीन बजे तक छात्रा वापस नहीं आई तो उसके पिता ने तलाश शुरू की।
इस बीच छात्रा के पिता को किसी ने सूचना दी की उसकी बेटी नगरिया मोड़ के पास जली हुई अवस्था में पड़ी है और पुलिस उसे मेडिकल कॉलेज ला रही है। एसपी के मुताबिक पुलिस अधिकारी तथा मजिस्ट्रेट द्वारा छात्रा के बयान लेने का काफी प्रयास किया गया परंतु वह बोल नहीं सकी। उन्होंने बताया कि छात्रा काफी जल गई है, ऐसे में उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

छात्रा के पिता ने पत्रकारों को बताया वह खुद अचंभित हैं क्योंकि बेटी कभी अकेले कॉलेज नहीं आई और अगर हमें कोई काम होता था तो बेटी आने के लिए मना कर देती थी। सप्ताह या 15 दिन में वह बेटी को लेकर आते थे और कॉलेज के बाहर बैठकर उसका इंतजार करते थे और पढ़ाई पूरी होने के बाद वह खुद बेटी को लेकर गांव तक जाते थे।
गंभीर रुप से जली छात्रा थाना जलालाबाद के एक गांव की निवासी है और वहीं से शाहजहांपुर के इस कॉलेज में पढऩे आती थी। पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने सोमवार देर रात को छात्रा को देखने के साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि मुमुक्षु आश्रम के अंतर्गत संचालित होने वाले स्वामी सुकदेवानंद पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के अधिष्ठाता पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद हैं।