केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी संगठन पर बैन लगा दिया है. इस संगठन पर गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इस संगठन पर सरकार ने 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया है।
मंत्रालय ने अपने जारी किये गए अधिसूचना में कहा है कि जमात-ए-इस्लामी लगातार ऐसी गतिविधियों में शामिल रहा है जो कि आंतरिक सुरक्षा और लोक व्यवस्था के लिए खतरा हैं। ऐसे में केंद्र सरकार इसे एक विधि विरूद्ध संगठन घोषित करती है।
आपको बता दें कि पुलवामा में आंतकी हमले के बाद भारत सरकार ने कश्मीर में अलगाववादियों और जमात-ए-इस्लामी पर कड़ा रुख अख्तियार रखते हुवे कार्यवाही की है। बीते कुछ दिनों से छापेमारी में इस संगठन के तक़रीबन 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ग़ौरतलब है कि जमात-ए-इस्लामी की स्थापना एक इस्लामिक-राजनीतिक संगठन और सामाजिक आंदोलन के तौर पर 1941 में की गई थी, इसकी स्थापना अबुल अला मौदूदी ने की थी जो कि एक इस्लामिक आलिम (धर्मशात्री) और सामाजिक-राजनीतिक दार्शनिक थे।