
हरीश यादव महासमुंद – अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु मुखबिर एवं कर्मचारी लगा कर लगातार सघन पतासाजी किया जा रहा था कि दिनांक 06/04/2021 को जरिए मुखबीर से सूचना मिला की दो व्यक्ति 02 नग बड़ा बैग मैं अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर NH53 रोड मुरमुरी चौक ग्राम घाटकछार के पास बस का इंतजार कर रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर थाना सिंघोडा स्टाफ मुखबिर के बताए संभावित स्थान पर जाकर दो व्यक्ति दो बड़ा बैग रखे हुए को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर पहला व्यक्ति अपना नाम अशोक कुमार मीना पिता रामकरण मीना उम्र 27 साल साकिन द्वारिकापूरा थाना प्रागपुरा जिला जयपुर राजस्थान तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम रमेश गुर्जर पिता रामचंद्र गुर्जर उम्र 26 साल साकिन भडाजभूरी थाना प्रागपुरा जिला जयपुर राजस्थान का होना बताएं तथा बैग में क्या रखे हो पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे।
कड़ाई से पूछताछ करने पर बैग में गांजा होना बताएं और उड़ीसा से राजस्थान ले जाना बताने पर NDPS के प्रावधानों के अनुसार विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे 24 किलो ग्राम गांजा कीमती 2,40000 रुपये, 02 नग मोबाइल कीमती 8000 रुपये, नगदी रकम 1050 रुपये जुमला 2,49050 रुपये को जब्त कर आरोपियों को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।