सिमगा – गौ मांस की तस्करी करते आरोपी पकड़ाया, एक फरार, आरोपी से 3 बोरी गौ मांस जप्त
दो जुट बोरी में 80 किग्रा. गौ मांस तथा एक मोटर सायकल के साथ 01 आरोपी चढा पुलिस के हत्थे । आरोपी से एक मो0 सा0 HF deluxe क्रं. CG22-T-7096 कीमती 50000 रूपये एवं दो जुट बोरी में 01-01 किलो के पालीथीन मे भरी गौ मांस जुमला 80 किलो ग्राम कीमती 8000 रूपये जुमला कीमती 58000 रूपये जप्त किया गया

कुश अग्रवाल- थाना सिमगा को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गणेशपुर के राज मसीह उर्फ बिल्लू अपने साथी करण मसीह के साथ गांव के बाहर मोटर सायकल मे गौ मांस लेकर भाटापारा की ओर जा रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाप एव गवाह के घेराबंदी कर आरोपी राज मसीह उर्फ बिल्लू पिता प्रेमकुमार मसीह उम्र 32 साल साकिन गणेशपुर थाना सिमगा को पकड़े, एक आरोपी करण मसीह फरार हो गया ।
आरोपी राज मसीह के कब्जे से एक मो0 सा0 HF deluxe क्रं. CG22-T-7096 कीमती 50000 रूपये एवं दो जुट बोरी में 01-01 किलो के पालीथीन मे भरी गौ मांस जुमला 80 किलो ग्राम कीमती 8000 रूपये जुमला कीमती 58000 रूपये रखे मिला जिसे समक्ष गवाहन समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया ।
आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 429 भादवि 4,5,10 छ0ग0 कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 का घटित करना पाये जाने से समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में समस्त थाना स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।