CGTOP36छत्तीसगढ़

बेघर हुए किसानों की गुहार – पैदल मार्च कर छोटे बच्चों के साथ रायपुर की ओर अपनी समस्या लेकर निकले किसान

रायपुर. गोबार नवापारा तहसील के ग्राम सोनेसिल्ली के भूमिहीन गरीब किसान अपनी मांगों को लेकर सुबह 5 बजे से ही रायपुर के लिए कूच कर दिया है। पैदल मार्च करने वाले किसानों के दल में करीब 22 किसान परिवार शामिल है जिनकी संख्या करीब 150 से आस-पास बताई जा रही है। इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है। वे सभी कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे।

जानकारी के मुताबिक, 1970 में भूमिहीन किसानों को खेती करने के लिए जमीन का पट्टा दिया गया था। 51 साल से किसान उसी जमीन पर खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। किसानों के पास ऋण पुस्तिका भी है।

किसान सिंचाई टैक्स भी देते हैं, लेकिन गांव के सरपंच व कुछ ग्रामीणों के द्वारा मिलकर गरीब किसानों के जमीन पर मनमानी की जा रही है। सरपंच और कुछ ग्रामीण मिलकर किसानों की जमीन से बेदखल कर वहां वृक्षारोपण करने का कार्य करना चाह रहे हैं।

Read also – गरियाबंद – शादीशुदा युवक ने नाबालिग को फंसाया प्रेमजाल में फिर भगाकर करता रहा दुष्कर्म, अपहृता बरामद

पीड़ित भूमिहीन किसान परिवार के मना करने पर सरपंच कहते हैं कि वे किसान परिवारों को झूठे केस में फंसा कर जेल भेज देंगे. पीड़ित परिवारों ने तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर को भी पत्र भेजा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

किसानों ने बताया कि 51 साल पहले किसानों को पंचायत द्वारा प्रस्ताव कर जमीन दिया था, उन्होंने किसी तरह का कोई अतिक्रमण नहीं किया है। पीड़ित परिवार करीब 52 किलोमीटर की पदयात्रा कर रायपुर पहुंच रहे हैं।

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button