चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 12 का उद्घाटन मुकाबला आज रात 8 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच का परिणाम गेंदबाजों के प्रदर्शन पर और रनो के दबाव का सामना करने की क्षमता बल्लेबाजों पर निर्भर होगा। वहीं चेन्नई के अंबति रायडू और रवींद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे तो दूसरी तरफ बेंगलुरु के तेज गेंदबाज उमेश यादव की नजरें भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप टीम में जगह पुख्ता करने पर लगी होंगी।
आपको बता दें कि आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने आज तक 15 मैच जीते और सात हारे हैं, जबकि एक का नतीजा नहीं निकल सका था। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उसके लिए तुरुप का इक्का हो सकते हैं किन्तु उन्हें पर्याप्त आराम की भी जरूरत होगी।