CGTOP36खेल जगत

आईपीएल 2019 का आगाज होगा आज, CSK और RCB के बीच IPL सीजन 12 का उद्घाटन मुकाबला आज

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 12 का उद्घाटन मुकाबला आज रात 8 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच का परिणाम गेंदबाजों के प्रदर्शन पर और रनो के दबाव का सामना करने की क्षमता बल्लेबाजों पर निर्भर होगा। वहीं चेन्नई के अंबति रायडू और रवींद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे तो दूसरी तरफ बेंगलुरु के तेज गेंदबाज उमेश यादव की नजरें भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप टीम में जगह पुख्ता करने पर लगी होंगी।

आपको बता दें कि आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने आज तक 15 मैच जीते और सात हारे हैं, जबकि एक का नतीजा नहीं निकल सका था। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उसके लिए तुरुप का इक्का हो सकते हैं किन्तु उन्हें पर्याप्त आराम की भी जरूरत होगी।

गौरतलब है कि पिछले साल कोहली की कप्तानी वाली RCB टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम हो गई थी और नंबर में छठे नंबर पर रही। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर अपने नाम तीसरा आईपीएल का खिताब कर लिया था। देखना यह होगा कि क्या कोहली की टीम धोनी के धुरंधरों को उनके ही गढ़ में हरा सकती है अगर ऐसा हुवा तो यह टीम.ke लिए काफी उत्साहवर्धक होगा।

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button