लाइफस्टाइलस्वास्थ्य

अगर आप थायरॉइड से हैं परेशान तो यहाँ जानिए उसके उपचार और सावधानियां

दिमागी टेंशन, खाने में आयोडीन की कमी या ज्यादा इस्तेमाल, दवाओं के साइड इफेक्ट के अलावा अगर परिवार में किसी को पहले से थायराइड की समस्या है तो भी इसके होने की संभावना ज्यादा रहती है।

आपको बता दें कि पुरूषों से ज्यादा महिलाएं इस रोग का शिकार होती हैं। जिसकी वजह से कई तरह की दूसरी बीमारियों के होने का भी खतरा बना रहता है। तो इस बीमारी को आयुर्वेदिक उपायों द्वारा कैसे दूर किया जा सकता है जानेंगे इसके बारे में।

थायराइड के लक्षण और घरेलू उपचार

  1. थायराइड (thyroid) में हम शिग्रु पत्र, कांचनार, पुनर्नवा के काढ़ों का प्रयोग कर सकते हैं। काढ़ों का प्रयोग करने के लिए हमें 30 से 50 मिली काढ़ा खाली पेट लेना चाहिए।
  2. जलकुंभी, अश्वगंधा या विभीतकी का पेस्ट ग्वाटर के ऊपर लगाएं। पेस्ट को तब तक लगाना है जब तक की सूजन कम न हो जाए। रोग से पीड़ित इन्हीं पौधों के स्वरस का प्रयोग भी कर सकते हैं।
  3. अलसी के 1 चम्मच चूर्ण का प्रयोग थायराइड (thyroid) की बीमारी में कर सकते हैं।
  4. थायराइड (thyroid) की बीमारी में नारियल के तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं । 1 से 2 चम्मच नारियल का तेल गुनगुने दूध के साथ में खाली पेट सुबह-शाम लेने से भी थायरॉइड (thyroid) में फायदा होता है।
  5. थायराइड (thyroid) में विभीतिका का चूर्ण, अश्वगंधा का चूर्ण और पुश्करबून का चूर्ण भी 3 ग्राम शहद के साथ में या गुनगुने पानी के साथ में दिन में दो बार प्रयोग कर सकते हैं।
  6. थायराइड (thyroid) में धनिये का पानी पी सकते हैं। धनिये के पानी को बनाने के लिए शाम को तांबे के बर्तन में पानी लेकर उसमें 1 से 2 चम्मच धनिये को भिगो दें और सुबह इसे अच्छी तरह से मसल कर छान कर धीरे-धीरे पीने से फायदा होगा।
  7. थायराइड (thyroid) में पंचकर्मा की क्रियाएं जिसमें शिरो अभ्यंगम, पाद अभ्यंगम, शिरोधारा, वस्ति, विरेचन, उद्वर्तन और गले के क्षेत्र या थायराइड ग्रंथि पर हम धारा कर सकते हैं। इसमें नस्यम को हम घर पर कर सकते हैं। नस्यम करने के लिए गाय के घी को दो-दो बूंद पिघला के हम नाक में डालने से इस बीमारी में लाभ मिलता है।

थायराइड में क्या करें

  1. थायराइड (thyroid) रोगियों को नियमित रूप से 1 गिलास दूध का सेवन करना चाहिए। थायरॉइड (thyroid) रोगियों को अगर फल खाने हैं तो आम, शहतूत, तरबूज़ और खरबूज का सेवन कर सकते हैं।
  2. खाने में दालचीनी, अदरक, लहसुन, सफेद प्याज, थाइम और स्ट्रॉबेरी की पत्तियों का प्रयोग बढ़ा देना चाहिए। थायरॉइड (thyroid) के रोगियों को खाना पकाने के लिए नारियल तेल का प्रयोग करना चाहिए। थायराइड (thyroid) में लघु और सुपाच्य भोजन करना चाहिए, खिचड़ी का प्रयोग कर सकते हैं। ३ .थायराइड (thyroid) रोगियों को सुबह 10 से 15 मिनट गुनगुनी धूप भी लेनी चाहिए। थायरॉइड (thyroid) में खासौतर से सूर्य नमस्कार, सर्वांगासन, मत्स्यासन, नौकासन का प्रयोग कर सकते हैं और प्रायाणाम में अनुलोम-विलोम और उज्जायी का प्रयोग करें।

थायराइड में क्या न करें

  1. थायराइड (thyroid) की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को खाने में उन चीजों का परहेज करना चाहिए, जिसे पचाने में परेशानी होती हो।
  2. बहुत ज्यादा ठंडे, खुष्क पदार्थो का सेवन नहीं करना है।
  3. बहुत ज्यादा मिर्च-मसालेदार, तैलीय, खट्टे पदार्थों का प्रयोग नहीं करना है।
  4. थायराइड (thyroid) में दही का प्रयोग नहीं करना है।
  5. बासी खाद्य-पदार्थ या जिनमें एडेड शुगर है उनका प्रयोग नहीं करना है।
  6. थायराइड (thyroid) बीमारी में हमें पालक, शकरकंदी, बंदगोभी, फूलगोभी, मूली, शलजम, मक्का, सोया, रेड मीट, कैफीन और रिफाइंड ऑयल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  7. बहुत ज्यादा शारीरिक परिश्रम नहीं करना चाहिए।

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button