ड्राइविंग लाइसेंस समेत गाड़ी से सम्बंधित दस्तावेजों को वैधता अब 31 मार्च तक, जानिए क्या है नया आदेश
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस समेत गाड़ी से सम्बंधित अन्य दस्तावेजों को वैधता को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके लिए मंत्रालय ने कहा है कि आपके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के कागज, गाड़ी का परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट की वैलिडिटी जो 31 दिसंबर को खत्म हो रही थी तो अब वह 31 मार्च तक वैलिड माने जाएंगे।
Read More – ICC डिकेड अवार्ड्स पर बिफरे शोएब अख्तर, पाकिस्तान के खिलाडी को जगह नहीं मिलने पर कहा यह
बता दें कि यह फैसला उन सभी डॉक्यूमेंट्स की वैलिडिटी बढ़ाने वाला कदम है, जिनकी वैलिडिटी फरवरी 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक के बीच में एक्सपायर हो रही है या हो चुके हैं।
Read More – युवती को खिलाया फल तो गवां बैठी अपना सुध बुध फिर नहर किनारे ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
मंत्रालय ने रविवार को कहा, इस फैसले से नागरिकों को सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए परिवहन से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। बता दें कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से 1 फरवरी के बाद एक्सपायर हुए दस्तावेज़ की वैधता 31 दिसंबर तक बढाई थी। जिसे अब 31 मार्च 2021 तक के लिए वैध कर दिया गया है।