
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण की लगातार बढ़ती घटना तथा मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट के विरोध में रविवार को बगीचा मुख्यालय में आदिवासियों ने रैली निकाल कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस रैली में सैकड़ो की संख्या में युवा बुजुर्ग शामिल हुए इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय रैली की अगुवाई कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बस्तर से जशपुर तक धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही जशपुर में लगने वाले स्टील पलांट का भी विरोध किया जल जंगल और जमीन की रक्षा हम मरते दम तक करेंगे और जशपुर की पर्यवारण में जहर घोलने की साजिश को नाकाम करेंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ का वायदा किया था लेकिन गरीबों को 50 हजार रुपये के भारी भरकम बिल थमा दिया जा रहा है. इसी तरह बेरोजगारी भत्ता देने के वायदे को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.
भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि जशपुर जिले की हरियाली को नष्ट करने का षड़यंत्र किया जा रहा है. इसका पुरजोर विरोध किया जाता रहेगा. जिले के कांसाबेल में लगने वाले माँ कुदरगढ़ी स्टील प्लांट के लिए आदिवासियों की जमीन औने पौने दाम में खरीदा जा रहा है भाजपा ऐसे दलालों की मंसूबे को कामयाब नही होने देंगे।