
सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में हुए ओलावृष्टि से फसल की नुकसान पहुँचा है जिससे किसानो को काफी नुकसान हुआ है।
कल शाम रात में जिले के दूरस्थ क्षेत्र चाँदनी बिहारपुर में आंधी-तूफान,बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई..जिससे क्षेत्र के खैरा कोल्हुआ चोगा करौटी खोहीर बैजनपाठ तेलाईपाठ कछवारी भून्डा रामगढ़ उमझर रसोकी , अवंतिकापुर महुली सहित कई गांवों के किसानों की परेशानी बढ़ा दी है ओलावृष्टि से किसानों की फसल बड़ी मात्रा में बर्बाद हुए है।
read also – स्विमिंग पूल से बाहर निकलती दिखीं उर्फी जावेद, बिकिनी में ढाया कहर
ओलावृष्टि होने से किसानों की सब्जियां और दाल सहित की आलू, गोभी और अरहर सरसों गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि में गिरने वाले बर्फ का आकार बड़ा था. अचानक हुए इस ओलावृष्टि के बाद से किसान परेशान है।