CGTOP36छत्तीसगढ़

गरियाबंद: जिले में बनेंगे दो अत्याधुनिक वॉलीबॉल कोर्ट जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा का प्रयास लाई रंग, विधायक अमितेश एवं कलेक्टर का जताया आभार

गिरीश गुप्ता गरियाबंद। शासकीय महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष एवं छतीसगढ़ स्पोर्ट्स कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरमेश चावड़ा का पिछले 15 साल का सपना आखिरकार आज पुरा हो गया l जिस सपने को लेकर वे पिछले 15 सालों से लगातार संघर्ष कर रहे थे, उस सपने को आख़िरकार मंजिल मिल ही गई l बात कर रहे है हम गरियाबंद जिले के उन समस्त वालीबाल के खिलाडियों का जिन्हे अभ्यास के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नही हो पा रही थी l खिलाडियों के खेलने के लिए ना कोई अच्छा मैदान था ना कोई कोर्ट l इन सब परेशानियों को देखते हुए हरमेश चावड़ा जो खुद भी सीनियर राष्ट्रीय खिलाडी रहे है और छ. ग. वालीबाल फेडरेशन के को सेक्रेटरी भी है, इस समस्या को लेकर अपनी बात क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ल एवं गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर तक पहुचाई l पिछले दिनों ही कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं जिला पंचायत C EO संदीप अग्रवाल सहित अधिकारियों ने जनभागीदारी अध्यक्ष चावड़ा के अनुरोध पर महाविद्यालय परिसर एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया थाlखिलाडियों के लिए अत्यंत आवश्यक वॉलीबॉल कोर्ट के निर्माण के लिए कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए, जनभागीदरी अध्यक्ष के अनुरोध पर,खिलाडियों की जायज मांग को पुरा करते हुए वॉलीबॉल कोर्ट के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है l

स्वीकृति मिलते ही खिलाडियों एवं जिला वॉलीबॉल संघ मे हर्ष व्याप्त हो गया है l जिस वॉलीबॉल कोर्ट के लिए वे लंबे समय से मांग कर रहे थे वो सपना आज उनका पुरा हुआ है l इस जिले को सबसे ज्यादा राष्ट्रीय खिलाडी जिला वॉलीबॉल संघ ने दिये है lसाथ ही जनभागीदारी अध्यक्ष चावड़ा ने महाविद्यालय परिसर मे छात्र छात्राओं की मांग पर महाविद्यालय परिसर मे यात्री प्रतिक्षालय की बहुप्रतिक्षित मांग को क्षेत्र के यशस्वी विधायक को अवगत कराया l श्री शुक्ल ने छात्र छात्राओं की परेशानियों को देखते हुए अपनी विधायक निधि से 6 लाख रुपये स्वीकृत करते हुए विद्यार्थी प्रतिक्षालाय के लिए प्रदान किये l जिसकी भी प्रशासकीय स्वीकृति आज प्राप्त हो गयी है l

महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष ,महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जेम्स एवं वरिष्ठ प्रोफेसर आर के तलवरे ने कॉलेज की बाउंड्री वाल एवं भव्य गेट , एक मल्टी जिम सहित 7 लेबोरेट्री लैब हेतु भवन निर्माण की मांग रखी, जिस पर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने इसे जल्द से जल्द पुरा कराने का आश्वासन दिया है l

वॉलीबॉल कोर्ट एवं विद्यार्थी प्रतिक्षालय के स्वीकृति मिलने पर जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम के यशस्वी विधायक अमितेश शुक्ल, कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, जिला पंचायत के ceo संदीप अग्रवाल, आर ई एस ई ई प्रदीप वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है l

वॉलीबॉल कोर्ट की स्वीकृति होने पर जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन, सचिव हरमेश चावड़ा, कोषाध्यक्ष विजय सिन्हा, कोच संजीव साहू , सूरज महाडिक,,विकास रोहरा, प्रकाश सरवैया, दीपक सरवैया, इमरान हिंगोरा,, आशीष ठक्कर, अमित ठक्कर, इमरान मेमन, विजय कश्यप महेंद्र यादव रवी यादव रमन साहू ललित साहू जयमूनी बगरती कादर खान हेमशिखर धुर्व अरबाज़ खान चिनु ठाकुर आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव गबरू जगदिस काटके उलटूँ कृष्णा रोयन सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले भानु कलाशिया सहित खिलाडियों ने हर्ष व्यक्त किया है l

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!