घटना के पीछे जलती हुई सिगरेट के फेंके जाने की आशंका नजर आ रही है आपको बता दें की यह घटना एयर शो के दौरान दोपहर को हुई। अधिकारियों का कहना है कि आशंका है कि फील्ड की घास में फेंके गए सिगरेट से आग लगी।
जानकारी के मुताबिक जब आग लगी तो मौके पर आग की तेज लपटें और भारी धुआं उठता दिखा, आग का ऐसा भयानक नजारा देखकर लोग सहम उठे। यह घटना उत्तरी बेंगलुरु के येलहांका एयर बेस के पास हुई। जहां सौ से अधिक एयरक्राफ्ट एयरो इंडिया 2019 के इवेंट के लिए पार्किंग में लगे थे।