दामाद पुनीत गुप्ता के बाद अब बेटे अभिषेक के खिलाफ दर्ज होगी FIR, पूर्व CM की बढ़ी मुश्किलें…
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ 50 करोड़ के घोटाले की एफआईआर के बाद फरार हो गए है तो वहीं अब बेटे राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की मांग उठ रही है। बता दें कि शिकायतकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
अभिषेक सिंह पर बतौर सांसद रहते हुए राजनांदगांव में एक ऐसी चीटफंड कंपनी को प्रमोट किया जो 1 लाख निवेशकों के 400 करोड़ रुपए से ज्यादा लेकर फरार हो गई है।

गौरतलब है कि रोजगार मेले का उद्घाटन डॉ रमन सिंह ने किया था, जिससे प्रभावित होकर लोगों ने इस कंपनी में निवेश किया और अब उस स्टॉल में काम करने वाले लोग जेल में है और उद्घाटन करने वाले जेल के बाहर, इसी वजह से संघ ने रोजगार मेले का उद्घाटन करने वाले रमन सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।