फादर्स डे कब है, भेजिए पितृ दिवस की शुभकामनाओं भरा मेसेज
2019 में फादर्स डे कब है अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि फादर्स डे 2019 में 16 जून को भारत समेत विश्वभर में मनाया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।
यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं फादर्स डे के मेसेज जिसे आप करें सोशल मीडिया में शेयर –
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है .
हैप्पी फादर्स डे
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे, मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के, दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।
गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला
पापा का आशीष बनाता है,
बच्चे का जीवन सुखदाइ ,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं ,
यह कैसी आँधी है आई |
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,
Happy Fathers Day Papa
नींद अपनी भुला के सुलाया हमको
आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको
लिए गोद में झुलाया हमको
जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हमको
हैप्पी फादर्स डे
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं।
“धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है”
फ़ादर्स डे की शुभ कामना !
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया|
प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.
पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नही
यही रिशता दुनिया में सब से प्यारा है.