
हरीश यादव – महासमुंद जिले के साकरा थाना क्षेत्र के ग्राम चारभाटा व डुमर पाली के बीच कंतरा नाला मे मीली लास की गुत्थी आखिरकार साकरा पुलिस ने सुलझा ली है। साकरा पुलिस ने सात आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है दरसल मामला जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाए गये हाई टेंशन बिजली करेन्ट से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी।
आपको बता दे साकरा थाना क्षेत्र के ग्राम चारभाटा गांव के समीप कंतरा नाला मे रेत मे आधी पठी लास गामीणो को दिखाई दी थी। साकरा पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो चौकाने वाले मामले सामने आये। दरअसल राजादेवरी थाना क्षेत्र ( बलौदाबजार ) जिला के ग्राम डुमर पाली के सात लोगो ने मिलकर जंगली जानवर के शिकार के लिए बिजली के कंरेन्ट फैलाकर रखा था।
इसी दौरान गांव के ही बीसीकेशन खड़िया उक्त कंरेन्ट मे चिपक गया अरोपियो ने लास को ठिकाने लगाने के लिए घटना स्थल से दुर 2 किलो मीटर दुर साकरा थाना क्षेत्र के ग्राम चारभाटा गांव के समीप कंतरा नाला मे लास को रेत मे दफना दिए थे।
साकरा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर सात आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दे दो सप्ताह पुर्व जंगली जानवरो के शिकार के लिए फैलाये गये बिजली करेन्ट से भिथिडीह कमार डेरा मे एक युवक की मौत हुई थी आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था लगातार जंगली जानवरो के शिकार के लिए लगाए गए हाई टेंशन बिजली के कंरेन्ट से अब ग्रामीणो की मौत हो रही है अब सवाल यह उठता है की क्या वनो की सुरक्षा मे लगे वन कर्मी या अधिकारियो को जंगल से या जानवर से कोई लेना देना नही है।
साकरा पुलिस ने डुमर पाली के परस यादव , गुड्डू निषाद , चमरू जगत , परमेश्वर जगत ,राजकुमार बरीहा , अम्रत लाल यादव ,रत्तन को धारा 304 a 147’201 विद्युत अधिनियम विद्युत अधिनियम 135 के तहत गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।