देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में अभी तक 2,05,147 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। 1 मई को 7722 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। जबकि 201 लोगों की महामारी से मौत हुई है। आज शाम तक 6776 लोग संक्रमित मिले हैं।
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में रोज औसतन चार से पांच हजार के बीच मामले आ रहे हैं। महाराष्ट्र में 1 मई को रिकॉर्ड 2358 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है वहीं तमिलनाडु में 1162 और दिल्ली में 990 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। गुजरात में 423, उत्तर प्रदेश में 286, पश्चिमी बंगाल में 271, राजस्थान में 269, हरियाणा में 265 और मध्यप्रदेश में 194 मामले आए हैं।
अब भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है। इनमें से 100016 मरीज एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। वहीं 99338 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में अभी तक 5782 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 201 लोगों की मृत्यु हुई है।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो कल छत्तीसगढ़ में कुल १५ कोरोना के मरीज पाए गए हैं। देर शाम कोरोना के ९ मरीज पाए गए थे तो उसके बाद फिर ६ नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की। देर रात जो ६ कोरोना संक्रमित पाए गए थे उनमे बिलासपुर से 3 एवं कोरिया, मुंगेली व गरियाबंद से 1-1) शामिल हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 433 है। (राज्य में कुल पाए गए पॉजिटिव मरीज़ 564 )