CGTOP36
Big Breaking- CAF के जवान ने साथी 2 जवानों पर किया जानलेवा हमला, LMG से दागी दनादन गोलियां, मौके पर ही मौत
बीजापुर जिले में CAF के जवान ने साथी 2 जवानों पर जान लेवा हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक साथी जवान ने दो जवानों पर इंसास LMG से दनादन गोलियां दाग दी जिससे दोनों जवानो की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें की ये सभी जवान मिंगाछल स्थित CAF कैम्प में पदस्थ थे। पूरा मामला नैमेड थानाक्षेत्र का है।