
सोनुकेदार अम्बिकापुर – अंबिकापुर शहर में भाजपा नेता के द्वारा फर्जी पास बनाकर टीका लगाने के मामले में भाजपा नेता पीयूष त्रिपाठी के ऊपर धारा 188 व 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है, आपको बता दें कि इसी भाजपा नेता के ऊपर कुछ दिनों पूर्व दोस्त के घर जाकर लॉकडाउन की अवधि में जन्मदिन मना कर फेसबुक पोस्ट करने पर भी एफआईआर दर्ज किया गया था।

वहीं अब कोरोना फाइटर बन फर्जी पास का सहारा लेकर भाजपा नेता पीयूष त्रिपाठी ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर कोविड टिका लगवाया है जिसके बाद शोशल मीडिया में फ़ोटो पोस्ट होने के बाद प्रशासन ने भाजपा नेता पर धारा 188, व 420 के तहत मामला दर्ज किया है। सरगुजा कलेक्टर ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही से गलत काम करने वालो को एक संदेश मिले जिससे कोई भी इस प्रकार की हरकत न करे।
