
कोरबा। जिले में मानिकपुर चौकी के अंतर्गत एसईसीएल की विभागीय कॉलोनी में चोरों का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। चोर एक के बाद वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रही हो रही है।
लगातर चोरी की हो रही घटनाओं से परेशान एसईसीएल के कर्मचारी मानिकपुर चौकी पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। कर्मचारियों ने इससे पहले जीएम से भी अपनी शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार, ठंड बढ़ने के साथ ही कोरबा जिले में चोरों की सक्रियता कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है।
read more- Crime News: पति ने पत्नी को जला कर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार…
चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूक दर्शक बनकर देख रही है। मानिकपुर चौकी अंतर्गत एसईसीएल के विभागीय कॉलोनी में चोरी की घटनाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। चोर रोजाना किसी न किसी कर्मचारी के घर को निशाना बना रहे हैं
जिससे कर्मचारियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। लगातार हो रही चोरियों से परेशान होकर एसईसीएल कर्मियों का दल मानिकपुर चौकी पहुंचा और पुलिस से शिकायत की। कर्मचारियों का कहना है,कि चोर वहीं घर को निशाना बनाते हैं, जो घर खाली रहता है।