
रायपुर ब्रेकिंग – राज्य में अब कोरोना टेस्ट कराने वालों को अब 2 परिचितों के भी मोबाइल नंबर देने होंगे। दरअसल मरीज जांच केंद्रों में गलत नंबर दे रहे थे इस लिए नया आदेश जारी किया गया है।बता दें कि सरकारी और निजी दोनों तरह के ही केंद्रों में 2 अन्य परिचितों का नंबर देना अनिवार्य होगा। टेस्ट करवाने वाले सदस्य का नंबर बंद होने पर ट्रेसिंग के लिए अन्य 2 लोगों को कॉल किया जाएगा। Vगौरतलब है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी लोग गलत नंबर देने से बाज नहीं आ रहे थे।
छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 32139 हो गए हैं। 5525 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 4240 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से आज कुल 8 मौतें हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1055753 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1009967 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32139 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13647 मौतें हो चुकी हैं।
कोरबा में आज 357 कोविड संक्रमितो की पहचान, संक्रमितों में 232 पुरुष और 125 महिला शामिल… करतला – 29… कटघोरा ग्रामीण – 58.. कटघोरा शहरी – 80.. कोरबा ग्रामीण – 47… कोरबा शहरी – 116… पाली – 11… पोड़ी-उपरोडा – 16
आज 15 जनवरी को जिला महासमुन्द से 48, बलरामपुर से 43, कबीरधाम से 39, गौरेला पेन्ड्रा मरवाही से 33, कोण्डागांव से 28, बस्तर से 27, सुकमा से 25, नारायणपुर 24, बेमेतरा से 20, गरियाबंद से 9 एवं बीजापुर से 5 कोरोना संक्रमित पाए गए।
प्रदेश के 07 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही
आज 15 जनवरी को गरियाबंद, बेमेतरा, बलौदाबाजार, बस्तर, बलरामपुर, कबीरधाम एवं बीजापुर पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही ।
वहीं देश की बात करें तो कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 68 हजार 833 नए केस सामने आए हैं और 402 लोगों की मौत हो गई।
वहीं अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 6041 मामले सामने आ चुके हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 16.66% है. बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 4,631 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,64,202 मामले आए थे. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हजार 752 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल एक लाख 22 हजार 622 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 49 लाख 47 हजार 390 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.