
कुश अग्रवाल बलोदा बाजार – बलौदाबाजार जिले के विधायक प्रमोद शर्मा ने सिटी कोतवाली पुलिस की हिरासत में अपने कार्यकर्ता सटोरी हरिशंकर पांडे को छोड़वाने थाना पहुंचे थे। जहां विधायक ने थाना प्रभारी को कहा कि हरिशंकर पांडे पर कार्यवाही मत करो, मैं अपने कार्यकर्ता हरिशंकर को अपने साथ लेकर जाऊंगा।
वही जब थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने कहा, आरोपी अभी मेरी कस्टडी में है मैं ले जाने नही दूंगा। विधायक प्रमोद शर्मा ने भी अपनी विधायक की धौंस दिखाते हुए कहा धरना प्रदर्शन, चक्काजाम करूँगा। पश्चात विधायक प्रमोद शर्मा अपने समर्थकों के साथ थाना के सामने चक्काजाम करने के साथ शासकीय अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने की से भी नहीं चूके। विधायक ने थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, टीआई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने लगे।
बता दें कि कोतवाली पुलिस ने कुछ लोगों को जुआ सट्टा खेलते पकड़ा था, साथ ही पुलिस ने मौके से 38,000 रुपये जप्त कर सभी आरोपियों को थाना लेकर पहुंचे। इस बीच पूछताछ में आरोपियों ने हरिशंकर पांडे का भी जुआ सट्टा में शामिल होने की बात बताई। जिस पर पुलिस ने आरोपी हरिशंकर पांडे को गिरफ्तार कर थाना लाकर कार्यवाही की हैं। आरोपी के खिलाफ उपरोक्त 4 मामले दर्ज हैं। आरोपी हरिशंकर आदतन सटोरी हैं।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा कि एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा था। जिसके ऊपर पहले से तीन प्रकरण दर्ज है। जिसे छुड़ाने विधायक आए थे, लेकिन आरोपी को नहीं छोड़ने पर धरने पर बैठ गए है। अवैध वसूली और अपराधियों को बढ़ावा देने वाले आरोप निराधार है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी। वही एस टी एस सी मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रमोद शर्मा पर दबाव की राजनीति करने एवम अनुचित कार्यो को बढ़ावा देने की बात कही।