
अंबिकापुर – शहर के रिंग रोड स्थित लाइफलाइन अस्पताल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित आईसीयू के बगल में कैथ लैब में आग लगी थी। कैथ लैब में धुआं निकलता देख मरीज व उनके परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
Read Also – पति के समलैंगिक होने के चलते परेशान थी महिला फिर उठाया ऐसा कदम
आनन् फानन में सूचना पर अस्पताल प्रबंधक द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी और अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों के साथ मिलकर आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों को तत्काल बाहर निकाल कर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया गया। इसके बाद एंबुलेंस द्वारा आईसीयू में भर्ती 8 मरीजों को शहर के निजी व मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तत्काल शिफ्ट करा दिया गया है।
Read Also – अवैध संबंध के चलते कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या, शादीशुदा महिला था प्रेम प्रसंग
इधर फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग बुझाई वही काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि आगजनी से कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है। बहरहाल आग कैसी लगी इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है। सूचना पर पहुंची सरगुजा एसपी अमित तुकाराम ने बताया कि अभी विवेचना जारी है आग किस कारण लगी है यह विवेचना के बाद ही पता चल पाएगा।