
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर आठवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा कर लिया हैं. इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज के तूफान में कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम महज 50 रन पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 6.1 ओवर में बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया. आगामी वनडे वर्ल्ड से पहले यह जीत सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी राहत भरी मानी जा सकती है. खिताबी मुकाबले में जीत के बाद मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए.
इस दौरान ईशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह विराट कोहली के चलने की स्टाइल की नकल कर रहे हैं. इस वीडियो में ईशान किशन के साथ मैदान पर उस समय विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज भी नजर आ रहे हैं. इसके बाद विराट कोहली भी जवाब देने में पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी ईशान के चलने की तुरंत नकल उतारी. इस दौरान मैदान पर मौजूद टीम इंडिया के खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए.
Ishan Kishan doing a Virat walk – Virat Kohli with the counter 😂😂#AsiaCup23 pic.twitter.com/u57DWmmJ7L
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) September 17, 2023
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम, इंटरनेट और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.