लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। आज विज्ञान भवन में निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस किया। सात चरणों में इस बार लोकसभा का चुनाव किया जायेगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी पूरे देश में लागू हो गया है।
22 राज्यों में पहले चरण में होगा चुनाव 11 अप्रैल को चुनाव होगा
कर्नाटक , मणिपुर , राजस्थान , त्रिपुरा में दूसरे चरण 18 अप्रैल
असाम, छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को होगा
झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा में 29 अप्रैल को होगा चुनाव
जम्मू कश्मीर 12 मई को होगा
बिहार, उत्तर प्रदेश को 19 मई को होगा चुनाव
इन तारीखों में होगा चुनाव …
फेज 1 का चुनाव 11 अप्रैल को चुनाव होगा, दूसरे फेज का मतदान 18 अप्रैल को होगा… तीसरे फेज में 23 अप्रैल को चुनाव होगा, चौथे फेज में 29 अप्रैल को .. पांचवा फेज में 6 मई को … छठा फेज का चुनाव 12 मई को और सातवें फेज का चुनाव 19 मई को होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव की तारीखों में फसल की कटाई और परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है ताकि किसी को दिक्कत न आए. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर आयकर विभाग से भी चर्चा की गई है. इस बार 84 मिलियन वोटर और बढ़े हैं और कुच 90 करोड़ लोग इस बार वोट डालने जा रहे हैं. 18-19 साल के डेढ़ करोड़ वोट हैं. अरोड़ा ने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर पानी, शौचालय और बिजली के इंतेजाम भी किए गए हैं. साथ ही इस चुनाव में भी NOTA का इस्तेमाल होगा और सभी बूथों पर EVM के साथ वीवीपैट लगाए जाएंगे.