राज्य सरकार ने शनिवार शाम दो रेंज आईजी के ट्रांसफर आर्डर जारी किये। दुर्ग और सरगुजा रेंज के आईजी को बदल दिया गया है।
दुर्ग का नया आईजी हिमांशु गुप्ता को बनाया गया है जबकि सरगुजा के आईजी केसी अग्रवाल को बनाया गया है। केसी अग्रवाल को हाल ही में डीआईजी से आईजी प्रमोट किया गया था।

हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के IPS अफसर हैं, जबकि केसी अग्रवाल 2001 बैच के IPS अधिकारी हैं।
इससे पहले 3 जनवरी को राज्य सरकार ने दुर्ग, रायपुर सहित कई रेंज के आईजी का तबादला किया था। जिसमें कांकेर के डीआईजी रतनलाल डांगी को दुर्ग रेंज का आईजी बनाया गया था।
नये ट्रांसफर लिस्ट में डांगी को राजनांदगांव-कवर्धा का डीआईजी बनाया गया है। रतनलाल डांगी 2003 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
डांगी का ये तबादला चुनाव के मद्देनजर देखा जा रहा है। दो महीने के बाद हिमांशु गुप्ता एडीजी प्रमोट हो जायेंगे, ऐसे में चुनाव के बाद डांगी की फिर से दुर्ग रेंज में वापसी हो सकती है वहीं एसआईबी के एसपी डी रविशंकर को संयुक्त परिवहन आयुक्त परिवहन विभाग में बनाया गया है।