भारत की पाकिस्तान पर एक्शन की अधिकारिक पुष्टि हो गयी है। विदेश सचिव ने कहा है कि भारत ने बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह किया है।
जैश के आतंकी ठिकानों की इंटेलिजेंस के जरिये सूचना मिली थी, जिसके बाद भारत ने ये एक्शन लिया है। आपको बता दें कि भारतीय समय के अनुसार करीब साढ़े तीन बजे आपरेशंस शुरू किया गया था।
विदेश सचिव वीके गोखले ने हमले की जानकारी देते हुए कहा कि आपरेशन में जैश के ठिकानों को तबाह किया गया है, जिसमें कई कमांडों और ट्रेनरों को मार गिराया गया है।
विदेश सचिव ने बताया है कि इस आपरेशन में जैश के टॉप कमांडर भी मारा गया है। जैश ए मोहम्मद भारत पर इस तरह के और आत्मघाती हमले की साजिश रच रहा था।
आपको बता दें कि कल रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें जैश ए मोहम्मद के कई आतंकी और जिहादी मारे गए हैं।