CGTOP36
वन विभाग की बड़ी लापरवाही, नियम विरुद्ध एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर बनाया
छत्तीसगढ़ में राज्य वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वन विभाग ने तमोर पिंगला अभ्यारण्य में नियम विरुद्ध एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर बनाया है।


बता दें कि रेस्क्यू सेंटर को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मान्यता नही मिलने के बावजूद इसका निर्माण कराया गया है। वन विभाग ने इस सेंटर में गणेश हाथी को रखने का आदेश जारी किया था।

सामाजिक कार्यकर्ता नितिन सिंघवी ने विभाग द्वारा जारी आदेश को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने गणेश हाथी को रेडियो कॉलर लगाकर अन्य वन्य क्षेत्र में पुनर्वास करने की मांग भी की है।
