CGTOP36देश विदेश

पाकिस्तान में ही है गुनहगार मसूद अजहर, PAK विदेश मंत्री कुरैशी ने भी कबूला

जम्मू-कश्‍मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद द्वारा सीआरपीएफ काफिले पर किए गए हमले और उसके बाद भारतीय वायुसेना की तरफ से पीओके में की गई कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।

पाकिस्तान इस सबके गुनहगार आतंकी सरगना मसूद अजहर को लेकर अभी तक चुप्‍पी साधे हुए था, लेकिन अब उसके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कबूला है कि हां, मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है। इसके साथ ही कुरैशी ने कहा कि मसूद काफी अस्‍वस्‍थ है। कुरैशी ने न्‍यूज चैनल सीएनएन ये बात कही।

सीएनएन से बात करते हुए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी आगे नहीं बढ़ना चाहता है. भारत ने जब पाकिस्तान पर हमला किया था, तो चीजें बढ़ गई थीं। मसूद अजहर पर किए गए सवाल पर उन्‍होंने कहा कि युद्ध की किसी भी स्थिति को कम करने संबंधी कदम उठाने को लेकर हमारे दरवाजे खुले हैं. अगर उनके (भारत)पास अच्‍छे और पुख्‍ता सबूत है तो बैठिए, बात कीजिए. कृपया बातचीत शुरू करें और हम तर्कशीलता दिखाएंगे।

मसूद अजहर के पाकिस्‍तान में होने को लेकर किए गए सवाल पर उन्‍होंने स्‍वीकारा कि मेरी जानकारी के मुताबिक वह पाकिस्‍तान में है. उन्‍होंने आगे कहा कि वह अस्‍वस्‍थ है. वह इस हद तक अस्वस्थ है कि वह अपना घर नहीं छोड़ सकता, क्योंकि वह वास्तव में बीमार है।

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button