Breaking NewsCGTOP36छत्तीसगढ़राज्य

CGNews – बेरहम पति ने 8 माह की गर्भवती पत्नी को लाठी डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट, थाने पहुंच किया सरेंडर

सारंगढ़-बिलाईगढ़. जिले के सरसीवां थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां आपसी विवाद में पति ने 8 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद घर पर ताला लगाकर आरोपी थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पूरा मामला ग्राम कोसमकुण्डा का है.

मिली जानकारी अनुसार गोपाल केंवट क्षेत्र में डॉक्टरी का कार्य करता है, जो कुछ दिन पहले अपनी गर्भवती पत्नी सरिता केंवट को उसके मायके नंदेली से सोनोग्राफी कराने अपने गांव लेकर आया था. पत्नी की डिलीवरी नवंबर माह में होने वाली थी. आज सुबह किसी बात पर आपसी विवाद के चलते गोपाल केंवट ने अपनी गर्भवती पत्नी सरिता केंवट की डंडे और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी.

हत्या के बाद आराेपी पति घर पर ताला लगाकर चाबी और फोन को फेंककर स्वयं थाने पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी दी. सरसींवा पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में लेने के बाद सरसींवा पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी

Related Articles

Back to top button