CG News: कंटेनर से अवैध धान की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार… – https://cgtop36.com
CGTOP36छत्तीसगढ़राज्य

CG News: कंटेनर से अवैध धान की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार…

महासमुंद : जिले के बसना पुलिस और उनकी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से अवैध रूप से धान भरकर आ रही एक कंटेनर वाहन को पकड़ा है,  वहीं दो अंतरराज्जीय धान तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल, बसना थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि,

ओडिसा राज्य से बसना के पलसापाली बेरियर होते हुए छत्तीसगढ की ओर अवैध धान भरकर एक कंटेनर वाहन आ रहा है, सूचना पर पुलिस टीम पलसापाली बेरियर में कंटेनर को रोककर ड्रायवर व उनके साथी से नाम पता पूछने पर अपना नाम किशोर गोरले उम्र 46 साल निवासी माहुरझरी जिला नागपुर महाराष्ट्र एवं नीलेश पाटील उम्र 36 साल निवासी कलमेश्वर,जिला नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाले बताये।

read more- CG News: तिरुपति दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से निकली बस का आंध्र प्रदेश में हुआ ए्कसीडेंट…

तलाशी के दौरान कंटेनर के अंदर कुल 380 नग बोरी में भरी हुई धान करीबन कुल 174 क्विंटल परिवहन करते मिला, समर्थन मूल्य पर बिक्री करने के उद्देश्य और अवैध धान परिवहन करने पर से धान का अवैध परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन कीमती 20, लाख रूपये व धान 147 क्विंटल कीमती 3, लाख 79, हजार 842 रूपये कुल कीमती 23, लाख 79, हजार 842 रूपये को जप्त कर धारा 102 के तहत कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button