CG News: मां की हत्या करने वाला कातिल बेटा रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार... |
छत्तीसगढ़

CG News: मां की हत्या करने वाला कातिल बेटा रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी रायपुर में 1 जनवरी को मां की फर्श में सिर पटककर हत्या करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने बुधवार तड़के रायपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा।

यहां से वो दूसरे शहर भागने की फिराक में था। आरोपी ने घटना के दिन अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांगा था। जब उसने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया था। शुरुआती छानबीन में पुलिस को ये भी पता चला कि आरोपी पी.

read more- CG News: जिले में हाथी बरपा रहे कहर, घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज को कर रहे चट…

नागेश राव उर्फ अंकुर ने मां का सिर फर्श में पटकने के बाद, उसके चेहरे को स्टील गिलास से गोदा था। तस्दीक में पुलिस को लाश के आसपास खून फैल मिला था। घर में मां के अलावा उसकी एक बेटी और बेटा रहता था।

वारदात के बाद से बेटा फरार था। इसके अलावा घर के बाथरूम में आरोपी के खून से सने पैर के निशान और बनियान मिली थी।

Related Articles

Back to top button