CGTOP36छत्तीसगढ़राज्य

CG News: स्कूल बसों का हुआ निरीक्षण, 14 बसों में पाई गई अनियमितता, पालकों की बढ़ी चिंता …

महासमुंद: सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार महासमुंद जिला परिवहन विभाग ने सरायपाली के स्कूल बसों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत वाहनों का फिटनेस, परमिट वैध बीमा प्रमाण-पत्र,

पीयूसी प्रमाण पत्र की जांच के अतिरिक्त वाहन में अग्निशमन यंत्र, फस्र्टएड किट, आपातकालीन द्वार की जांच की गई. आपको बता दे कि महासमुन्द जिले मे परिवहन विभाग के द्वारा सराईपाली में संचालित स्कूल बसों की जाँच की गयी और जाँच के साथ ही मेडिकल टीम द्वारा बस ड्राइवरों के स्वास्थ्य व नेत्र प्रशिक्षण भी किया गया.

read more- CG News: समय पर ऑफिस नहीं पहुंचे डॉक्टर तो उनके घर पहुंच गए कलेक्टर…

अधिकारी राम कुमार ध्रुव प्रभारी अधिकारी एस.जांगड़े साथ ही प्रवीण ध्रुवे व ट्रैफिक टीम एन.दुबे द्वाराबसों की जाँच मे कुल 53 बसों की जाँच हुई जिसमें 14 बसों पर अनियमितता पाई गयी जिन पर 23900 रूपये की चालानी कार्यवाही भी कि गईं है. साथ ही उन बसों मे सुधार करके परिवहन कार्यालय में सूचना देने के लिए सभी को आदेशित भी

किया गया वही जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार ध्रुव ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार साल मे दो बार इस तरह कि वाहन कि सम्पूर्ण चेकिंग कि जाती है और जिस वाहन पर खामिया पायी जाती है उसे तत्काल सुधार करने कहा जाता है…

Related Articles

Back to top button