रायपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर निगम बिरगांव क्षेत्र के अंतर्गत उरकुरा और बीरगांव में शिविर का आयोजन किया गया। उरकुरा में सांसद सुनील सोनी और बीरगांव में महापौर नंदलाल देवांगन शामिल हुए। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना के 320, प्रधानमंत्री स्वनिधि के 70, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के 357, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 409 आवेदन प्राप्त किए।
read more- CG BREAKING : स्कूल बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर समेत बड़ी संख्या में बच्चे हुए घायल…
साथ ही आधार कैंप में 125 प्रधानमंत्री आयुष्मान 194 पंजीयन कराया। साथ 650 लोगो का स्वास्थ्य सिकल एवं टीबी सुगर बीपी परीक्षण किया गया। हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी द्वारा सफलता की कहानी सुनाई गई 75 नागरिक द्वारा क्वीज में हिस्सा लिया।