CG News: बुलेट में मोडिफाइड सायलेंसर लगाना पड़ा भारी, न्यायालय ने लगाया 12000रु का जुर्माना... |
CGTOP36छत्तीसगढ़राज्य

CG News: बुलेट में मोडिफाइड सायलेंसर लगाना पड़ा भारी, न्यायालय ने लगाया 12000रु का जुर्माना…

रायपुर: राजधानी रायपुर के आमानाका क्षेत्र में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाई जारी है. यहाँ बुलेट मोटरसाइकिल पर फटाका फोड़ने वाला मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर यातायात का उल्लघन करने वाले युवक पर कार्यवाई की गई है.

रायपुर के आमानाका पुलिस ने वाहन चालक अभिजीत सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 18 वर्ष पता – मारुति एनक्लेव टाटीबंध पर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने को लेकर कार्यवाई की है. जिसके मोटरसाइकिल को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट 39/192(1) A, 3/181 एवं 182 A(4) के तहत कार्यवाही करते हुए 12000/रु का चालान किया गया.

read more- CG News: सिविल जज का परीक्षा परिणाम जारी, टॉप 10 रेंक में 9 लड़कियों ने किया टॉप…

आपको बता दें कि रायपुर के टाटीबंध इलाके में लगातार बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर से फटाका फोड़ने की शिकायत आते रहती थी बुलेट में लगे मोडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली इतने तेज होती है कि राहगीरों के कान फट जाते हैं. साइलेंसर के फटाके की आवाज से दूसरे चालक परेशान होते हैं और इससे दुर्घटना की भी संभावना रहती है। वहीं अब रायपुर पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाई करना शुरू कर दिया है.

Modified silencer court imposed fine

Related Articles

Back to top button