भिलाई: कुम्हारी थाना क्षेत्र से हत्या का बड़ा मामला सामने आ रहा है. कुम्हारी थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को एक युवक की सिर कुचली लाश मिली.
मामले की सुचना पर पुलिस अकोला रोड नाला के पास पहुंची और जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान कपसदा गांव निवासी गोपाल उर्फ पांगडू सोनवानी (20 वर्ष ) के रूप में हुई है. इस खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.
READ MORE- CG News: हिट एंड रन’ कानून के खिलाफ ड्राइवरों का हाईवे पर प्रदर्शन, नए कानून में ऐसा क्या जिसने उड़ाए ड्राइवरों के होश?
पुलिस द्वारा शुरुआती पूछताछ में पता चला कि, गोपाल अपनी मां के साथ कपसदा में रहता था. रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड के पास होटल हेरिटेज में कार्यरत था.
पुलिस आरोपी आकाश उर्फ मोहित मारकण्डेय (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भी कपसदा गांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि बीते सोमवार रात को शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
उसके बाद आरोपी ने आवेश में आकर मृतक गोपाल के सिर को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.