बिलासपुर: बिलासपुर से हत्या का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी समेत तीन बच्चो की रस्सी से गाला घोंट कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
read more- रायपुर – मानवता को शर्मसार करने वाला मामला, गाय के साथ डेयरी में दुष्कर्म करते युवक पकड़ाया
घटना के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री निवासी उमेंद्र केवट उम्र 34 ने बीती रात यानी सोमवार को शराब के नशे में अपने घर पहुंचा और खाने को लेकर अपनी पत्नी से विवाद करने लगा।
आवेश में आकर युवक ने अपनी पत्नी और दो बेटियों एक 5 वर्ष, दूसरी 4 वर्ष और 2 वर्ष के बेटे की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। जिसके बाद युवक ने थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण दिया। पुलिस ने जांच में पाया कि, हत्यारे पति ने पत्नी पर अवैध संबंध के शक के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है साथ ही मामले की जांच में भी जुट गई है.