#SocialBreaking NewsCGTOP36छत्तीसगढ़राज्य
CG: देवर ने भाभी पर किया जानलेवा हमला, सगे भाई की हत्या कर चुका है पहले
Jagdalpur. जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक युवक ने अपनी भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया है। हालांकि महिला सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने भाई के मर्डर केस में 9 साल तक सलाखों के पीछे था। अब जब छूटकर आया तो अपनी भाभी को भी इसने मारने की कोशिश की है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम राज नाग (45) है। पुलिस के अनुसार इसने साल 2024 में अपने भाई की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ये करीब 9 साल जेल में रहा। साल 2023 को रिहा हुआ। वहीं तब से अपनी भाभी को मारने का प्लान बना रहा था।
6 अगस्त 2024 की रात भाभी कमलावती के घर में घुस गया। मेरे खिलाफ गवाही दी, तुम्हारी वजह से ही मुझे जेल हुई कहकर चाकू से सीने में वार कर दिया। मर गई सोचकर वह मौके से भाग निकला। घर महिला ने किसी तरह से पड़ोसियों से संपर्क की जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने कहा कि जानकारी मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद आरोपी युवक को गंगामुंडा तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।