Breaking NewsCGTOP36छत्तीसगढ़राज्य
CG Breaking: किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रूपए के सामानो नुक्सान…
रायपुर।राजधानी रायपुर के ख़मतराई थाना क्षेत्र में स्थित किराना दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचन पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। इस आगजनी से लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया है।बता दें कि खमतराई के राज किराना दुकान में आग लगी है।
read more- सुकमा – पुलिस मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, नक्सलियों की कायराना करतूत
आग लगने से आस पास अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल दमकल की टीम ने आग पर क़ाबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि किराना दुकान में दोना पत्तल रखा हुआ था जिसमें आग लगी फिर आग दुकान में फैल गई। इस आगजनी से लाखों रूपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।