#Social
CG BREAKING: आबकारी ने गश्त में की बड़ी कार्रवाई, 96 नग देशी शराब जप्त
Durg. दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी से मिली जानकारी अनुसार 13 अगस्त को प्रातः गश्त के दौरान आरोपी अंजू ढीमर पति नरेश ढीमर उम्र 46 वर्ष निवासी इंदिरापारा महामाया चौक रोड भिलाई 3 पुरानी भिलाई के कब्जे से एक जुट की बोरी में 96 पाव देशी मसाला जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा पुरानी भिलाई के कब्जे से एक जुट की बोरी में 96 नग पाव देशी मसाला जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त प्रकरण में आबकारी उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर, अनामिका टोप्पो, आबकारी आरक्षक देवप्रसाद पटेल का सहयोग रहा।