खदान में भर्ती के नाम पर की लाखों की ठगी, मामला दर्ज |
#Social

खदान में भर्ती के नाम पर की लाखों की ठगी, मामला दर्ज



Chirmiri. चिरमिरी। 40 साल पहले एसईसीएल चिरमिरी खदान में भर्ती के लिए लिस्ट निकला गया था। यहां छोटे भाई के नाम पर बड़े भाई ने कालरी में नौकरी प्राप्त की। छोटे भाई को जानकारी मिलने पर भरण पोषण राशि देने का भरोसा दिलाया, जो नहीं दिया। यहीं नहीं केस वापस लेने पर रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पीएफ व ग्रेच्युटी से 7 लाख देने का भी वादा पूरा नहीं किया। मामले में छोटे भाई इंदर साय की रिपोर्ट पर चिरमिरी थाना में पुलिस ने कुंवर साय के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि मनेंद्रगढ़ तहसील के खैरबना निवासी इंदर साय ने मामले में अपने बड़े भाई कुंवर साय पर छल पूर्वक उसके नाम की नौकरी करने की शिकायत दर्ज कराई है। षडयंत्र के तहत छोटे भाई की जगह इंटरव्यू में बड़ा भाई चला गया। साथ ही अपना नाम तक बदल दिया। छोटे भाई इंदर साय की इसकी जानकारी हुई, तो उसने अपने नाम की नौकरी वापस मांगी। लेकिन तब कुंवर साय ने यह कहते हुए मामले को शांत कर दिया कि जब लिस्ट में मेरा नाम निकलेगा, तो तुम नौकरी कर लेना।

Related Articles

Back to top button