Breaking Newsछत्तीसगढ़

CG Breaking : मध्याह्न भोजन पकाते बच्चों का वीडियों हुआ वायरल, जांच का जिम्मा सौपा गया BEO और तहसीलदार को…

कवर्धा। जिला के प्राथमिक शाला में छात्रा का मध्याह्न भोजन पकाते एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने मामले की जांच का निर्देश दिया है.वीडियो कबरी पथरा गांव के प्राथमिक शाला का बताया जा रहा है.

बोड़ला विकासखंड के कबरी पथरा गांव से एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में प्राथमिक शाला के छात्रा मध्याह्न भोजन पकाते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कवर्धा जिला कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया. कलेक्टर ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और तहसीलदार को स्कूल की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.

Read More- ईडी की छत्तीसगढ़ में फिर छापेमारी, उद्योगपति कमल सारडा और इस विधायक के घर चल रही कार्रवाई

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूली बच्चे मध्याह्न भोजन पकाती हुई नजर आ रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि छोटी बच्ची खाना पका रही है. छात्रा वीडियो में बता रही है कि शिक्षक स्कूल में नहीं हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकारी स्कूल के सरकारी सिस्टम किस तरह हकीकत में काम करते हैं.

Read More- खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के बेटे की मौत, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!