CG Big Breaking : नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आए BSF के दो जवान ….. सर्चिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा ….

कांकेर। जिला में एक बड़ा हादसा हो गया है जहां सर्चिंग के दौरान निकले जवान IED की चपेट में आ गए। इस बड़े हादसे में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना कोयलीबेड़ा क्षेत्र में चिलपरस कैंप से कुछ दूरी पर हुई है। जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से जवान घायल हो गए।
READ MORE : ईडी की छत्तीसगढ़ में फिर छापेमारी, उद्योगपति कमल सारडा और इस विधायक के घर चल रही कार्रवाई
दोनों जवानो की हालत गंभीर है। बता दें कल सोमवार को ही नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने पर छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव शहीद हो गए थे। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की एक टीम कल सुबह मिरतुर थाना क्षेत्र में एरिया डामिनेशन के लिए निकली थी।
बताया जाता है कि सीएएफ कैंप से करीब 1 किमी की दूरी पर नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी प्लांट किया था। इसी बीच, एटेपाल-तिमेनार मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण को सुरक्षा देने सोमवार सुबह 7:45 बजे पुलिस रवाना हुई थी। पार्टी का नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव का पैर प्रेशर आईईडी पर पड़ गया और विस्फोट से उनके दोनों पैर उड़ गए। उनके सिर पर गंभीर चोटें आ गईं, जिससे मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।