BREAKING NEWS: झोलाछाप डॉक्टर की गलती से गर्भवती महिला की मौत |
#Social

BREAKING NEWS: झोलाछाप डॉक्टर की गलती से गर्भवती महिला की मौत



Greater Noida. ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में अबॉर्शन के दौरान एक विधवा महिला की मौत हो गई. प्रेम-प्रसंग के चलते महिला गर्भवती हो गई थी प्रेमी उसका गर्भपात कराने के लिए उसे एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया. इस दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद प्रेमी ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर उसके शव को दूर जंगल में ले जाकर ठिकाने लगा दिया. मृतका के बेटे वसीम ने अपनी मां मुबीना के लापता होने की रिपोर्ट थाना जेवर में 15 अगस्त को दर्ज कराई थी. वसीम ने पुलिस को बताया था कि मुबीना 6 अगस्त से लापता थी। इस संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री से पता चला की गुमशुदा मुबीना की पड़ोसी जमशेद से ज्यादा बातचीत होती थी. मुबीदा के जमशेद के साथ अच्छे प्रेम संबंध थे. इसके संबंध में जमशेद ने पुलिस को कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। जांच में पता चला की मुबीता गर्भवती थी और विधवा थी।
लोकलाज के डर से जमशेद अपने मित्र सद्दाम पुत्र इलियास के सहयोग से 6 अगस्त को महिला को गर्भपात के लिए अपनी बाइक से डिबाई ले गया. जहां अबॉर्शन के दौरान उसकी मौत हो गई.महिला की मौत के डर से जमशेद ने महिला के शव को अपने सहयोगियों सपाम, मोनू तथा गुड्डी देवी की मदद से 7 अगस्त को अनूपशहर के जंगल ग्राम रोड बांगर की झाड़ियों में छिपा दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी जमशेद की निशानदेही पर गुमशुदा मृतका के शव के अवशेषों को अनूपशहर के जंगल ग्राम रोड बांगर नाले की झाड़ियों से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि थाना जेवर पुलिस ने गुमशुदा महिला का गर्भपात कराने और गर्भपात के दौरान मौत होने पर शव को ठिकाने के लगाने के मामले में 4 आरोपी जमशेद पुत्र फजरुद्दीन, मनोज कुमार पुत्र केहर सिंह, मिथलेश देवी पत्नी मनोज कुमार तथा राज बहादुर पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 89, 90 (गर्भपात सें संबंधित)91, 238, 239, के तहत कायमी की गई है. घटना में शामिल सद्दाम पुत्र इलियास, मोनू, गुड्डी देवी तथा सद्दाम पुत्र फजरुद्दीन की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button