#Social
BREAKING NEWS: बिहार का सबसे बड़ा चरस सप्लायर गिरफ्तार
Khandva. खंडवा। नेपाल और बिहार से चरस मंगवाकर इंदौर सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करने वाले इंदौरी सप्लायर को पदम नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित अब्दुल रउफ निवासी थाना मल्हारगंज, इंदौर को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने रिमांड मांगा, लेकिन उससे किसी प्रकार की जब्ती नहीं होने के कारण पुलिस को पीआर नहीं मिल सका और आरोपितों को जेल भेज दिया गया। दसअसल पुलिस ने बीते दिनों 12 अगस्त को बिहार के दो पैडलरों से 2750 ग्राम चरस जब्त की थी। पदम नगर टीआई अशोक सिंह चौहान के अनुसार 12 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर नए बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास से दो आरोपित अताउर रहमान व मोतिहारी बिहार के उपेंद्र मुकियाबी को पकड़ा था।
दोनों के बैग की तलाशी ली। दोनों ने कपड़ों के बीच में चरस के पैकेट छिपा रखे थे। आरोपितों के कब्जे से 14 लाख रुपये कीमती पौने तीन किलो चरस व 87500 रुपये जब्त किए थे।दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अब्दुल रऊफ पठान निवासी जिंसी (इंदौर) को चरस की डिलेवरी देने जा रहे थे। बिहार के पैडलरों से इंदौर निवासी अब्दुल रउफ का नाम सामने आते ही पुलिस इस मामले में काफी एक्टिव हो चुकी थी। तभी से पुलिस अब्दुल की तलाश कर रही थी। टीआई अशोक सिंह के अनुसार चरस का कनेक्शन नेपाल और बिहार से है। अब्दुल पहले भी कई बार चरस मंगवा चुका था। टीआई के अनुसार इंदौर और आसपास के जिलों में वो सप्लाई करता था। आरोपित के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस के मामले दर्ज थे। मोघट थाने के एक मामले में भी अब्दुल आरोपित था।
बिहार के दो पैडलर अताउर रहमान व उपेंद्र की तरह मोतिहारी जिले में रहने वाले मो. मुमताज आजम पुत्र अब्दुल सलाम को मोघट पुलिस ने सात जुलाई की देर रात जिला अस्पताल के पास से पकड़ा था। उसके पास 30 लाख की चरस मिली थी। वह भी चरस की डिलेवरी देने इंदौर जा रहा था। उसने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया था कि नेपाल का प्रदीप नामक सौदागर भारत में नशे की सप्लाई कर रहा है।पुलिस अब इस एंगल पर भी जांच कर रही है। कोतवाली पुलिस ने छह जून को रेलवे स्टेशन की पार्किंग के पास से आरोपित 35 वर्षीय समीरुद्दीन शेख निवासी चंदनगुरु का अखाड़ा थाना मल्हारगंज इंदौर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस ने 18.50 लाख की 3.700 किलोग्राम चरस जब्त की थी। खास बात ये है कि हाल ही मैं पकड़ा गया आरोपित अब्दुल भी इंदौर के मल्हारगंज का निवासी है। पुलिस इनकी कड़ी को जोड़ को देख रही है।