Bollywood: संजय लीला भंसाली को लेकर एक्ट्रेस का चौकाने वाला खुलासा, कहा -मुझे गले लगाया और… – INH24 |
छत्तीसगढ़

Bollywood: संजय लीला भंसाली को लेकर एक्ट्रेस का चौकाने वाला खुलासा, कहा -मुझे गले लगाया और… – INH24


मुंबई। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी ने कुछ नए सितारों को भी उतारा है। वेब सीरीज कमाल की है और लोगों को पसंद आई है। इस दौरान तमाम अदाकाराओं के बीच एक एक्टर को लेकर भी चर्चा है जिन्होने फिल्म में उस्ताद जी का रोल निभाया है।

जी हां, हम बात कर रहे है इंद्रेश मलिक की जो कि उस्ताद के किरदार में छा गए हैं और लोगों को उनका अभिनय काफी पसंद आया है। इंद्रेश ने हाल ही में संजय लीला भंसाली को लेकर एक खुलासा किया है।

उनका कहना है कि मेरे किरदार निभाने के बाद संजय लीला भंसाली ने कुछ ऐसा किया कि वो इमोशनल हो गए थे। एक्टर का कहना था कि, ”जिस दिन सीरीज की प्रीमियर था उस दिन संजय लीला भंसाली ने मुझे गले लगाया और बार बार मुझे Kiss किया।

इंद्रेश मलिक इस दौरान जूम से बात कर रहे थे। उन्होने बताया कि प्रीमियर पर उनको काफी पसीने आ रहे थे, लेकिन उस पल मैं चौंक गया क्योंकि मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगा था कि भंसाली मुझे गले लगाएंगे।”

इसके अलावा मलिक ने कहा कि, ”मैने उनको देखा और मैं नमस्ते करके पैर छूने वाला ही था कि उन्होने मुझे रोक दिया और गले लगा लिया। इसके बाद उन्होने कई बार किस किया। इस दौरान मुझे काफी पसीना आ रहा था, मुझे लगा कि मैन उनका मुंह नमकीन कर दिया।”

इंद्रेश मलिक का ये बयान खबरों का हिस्सा है। तमाम शानदार अदाकाराओं से सजी इस फिल्म में इंद्रेश मलिक ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में वो किस तरह के प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनते हैँ। इतना तय है कि उनको कुछ ऑफर्स आने वाले हैं।



Source link

Related Articles

Back to top button