Bollywood: अगस्त्य नंदा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही अक्षय कुमार की भांजी, इस फिल्म में नजर आएंगे साथ.. – INH24
मुंबई। अभिषेक बच्चन के भांजे अगस्त्य नंदा ने पिछले साल जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उनकी ये ओटीटी डेब्यू फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई थी.
अब वो अपना सिल्वर स्क्रीन डेब्यू करने वाले हैं. उनकी अगली फिल्म को लेकर जानकारी सामने आई है. इस फिल्म का नाम ‘इक्कीस’ होने वाला है, जिसे श्रीराम राघवन डायरेक्ट करने वाले हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी अगस्त्य के साथ दिखने वाली हैं. ये सिमर की डेब्यू फिल्म होने वाली है.
सिमर अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं. पीपिंगमून की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि अक्षय की बहन कैमरा शाई पर्सन हैं. उन्होंने कई फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं. हालांकि, वो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. लेकिन सिमर की शुरू से एक्टिंग में दिलचस्पी है और फिल्म के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं.
कथित तौर पर ‘इक्कीस’ की कहानी एक बाप-बेटे के इमोशनल बॉन्ड के इर्द-गिर्द है. बताया जा रहा है कि फिल्म का बैकड्रॉप 1971 के इंडिया-पाकिस्तान वॉर पर सेट है. अगस्त्य सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का रोल करने वाले हैं और धर्मेंद्र उनके पिता ब्रिगेडियर एम.एल खेत्रपाल का किरदार निभाएंगे. सिमर के किरदार को लेकर अभी ज्यादा चीजें सामने नहीं आई हैं. बस इतनी ही जानकारी है कि वो अगस्त्य के अपोजिट दिखेंगी और उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग भी कर ली है. ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बहरहाल, अब देखना होगा कि आगे इस फिल्म से जुड़ा और क्या कुछ अपडेट सामने निकलकर आता है. बता दें, अगस्त्य अपनी डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर, वेदांग रैना के साथ नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने आर्ची एंड्रयूज नाम का किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने अच्छा काम किया था.